Stock Market Holidays In October 2025: अक्टूबर महीने में इस बार शेयर बाजार में भी कई छुट्टियां देखने को मिलेंगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अक्टूबर 2025 के लिए अपना ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इस महीने निवेशकों को कुल 3 ट्रेडिंग हॉलिडे मिलेंगे। इसके अलावा वीकेंड के चलते 8 दिन शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा। इन दोनों को मिला लें तो अक्टूबर महीने में इस बार 11 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। हालांकि दिवाली के दिन शेयर बाजार में एक घंटे के लिए एक स्पेशल मूहुर्त ट्रेडिंग भी आयोजित किया जाएगा।
अक्टूबर 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियां
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक, अक्टूबर में शेयर बाजार इन तारीखों को बंद रहेंगे:
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट में भी इन दिनों ट्रेडिंग नहीं होगी।
दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग
NSE और BSE ने घोषणा की है कि इस साल दिवाली पर 21 अक्टूबर 2025 को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित होगा। यह मुहूर्त ट्रेडिंग दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक चलेगा और ट्रेड मॉडिफिकेशन की डेडलाइन 2:55 बजे तक रहेगी। NSE के सर्कुलर के मुताबिक, इस दौरान किए गए सभी सौदे नॉर्मल सेटलमेंट ऑब्लिगेशन के तहत आएंगे।
मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?
मुहूर्त ट्रेडिंग, शेयर बाजार में सालों से चली आ रही एक परंपरा है। यह एक स्पेशल और और शुभ ट्रेडिंग होती है, जो हर साल दिवाली के दिन सिर्फ एक घंटे के लिए होती है। इसे इसलिए रखा जाता है क्योंकि दिवाली को हिंदू पंचांग के नए संवत वर्ष की शुरुआत माना जाता है, और इस दिन किए गए निवेश को शुभ और लाभकारी माना जाता है। इस साल का सेशन संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक होगा।
इस दौरान शेयर बाजार आम ट्रेडिंग की तरह खुलता है, लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम सामान्य दिनों की तुलना में कम होता है। लोग मानते हैं कि इस दिन किए गए निवेश से आने वाले साल में समृद्धि और शुभ लाभ मिलता है। इसी परंपरा के चलते स्टॉक एक्सचेंज हर साल दिवाली पर “मुहूर्त ट्रेडिंग” का आयोजन करते हैं।
पिछले कई सालों से दिवाली के दिन शाम में मुहूर्त ट्रेडिंग होती थी। लेकिन इस साल इसे दोपहर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सभी सेगमेंट खुले रहेंगे।
पारंपरिक रूप से देता है पॉजिटिव रिटर्न
पुराने आंकड़ों की मानें तो, मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार अक्सर तेजी में बंद होता है। पिछले 16 सालों में 13 बार बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ हैं। पिछले साल 2024 में, सेंसेक्स मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन 335 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 79,724 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50.99 अंक या 0.41% की तेजी के साथ 24,304 पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें- Share Markets: शेयर बाजार में दोपहर बाद गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 400 अंक टूटा, जानिए 5 कारण
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।