Asia Cup 2025: दुबई में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में जबरदस्त रोमांस देखने को मिला था। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच के हिरो तिलक वर्मा रहे। फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेल भारत को जीत दिलाई। मैच के दौरान लगातार दबाव झेलने के बावजूद तिलक ने संयम के साथ अपनी पारी को खेला और आखिर में भारतीय जीत के सबसे बड़े नायक साबित हुए। इस जीत के साथ उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की स्लेजिंग का जवाब दिया।