Get App

Kareena Kapoor: क्यूटी इनाया को करीना कपूर ने किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन फोटो

Kareena Kapoor: सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू 8 साल की हो गई हैं। अपनी भांजी को करीना कपूर और सबा पटौदी ने क्यूट तरीके से विश किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 6:42 PM
Kareena Kapoor: क्यूटी इनाया को करीना कपूर ने किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन फोटो
क्यूटी इनाया को करीना कपूर ने किया बर्थडे विश

Kareena Kapoor: बॉलीवुड की रॉयल फैमली आज सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू का 8वां जन्मदिन मना रहे हैं। 29 सितंबर को इनाया का जन्मदिन मनाया जाता है। अपनी क्यूटनेस के लिए अक्सर फैंस द्वारा पसंद की जाने वाली इस नन्हीं परी को उनकी प्यारी मामी करीना कपूर खान ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। करीना ने न केवल एक प्यारा सा नोट साझा किया, बल्कि सैफ अली खान और जहांगीर अली खान के साथ इनाया की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ इनाया की एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है। फोटो में सैफ प्यारी भांजी इनाया के साथ दिक रहे हैं। उनकी प्यारी अनदेखी तस्वीरें फैंस को काफी क्यूट लग रही है। फैंस को तस्वीर काफी पसंद आ रही है।

सोमवार को, करीना ने इंस्टाग्राम पर इनाया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में इनाया नीले रंग की फ्रॉक पहने अपने 'मामू' सैफ अली खान के साथ खुशी से पोज़ देती हुई दिखाई दे रही थीं। दूसरी तस्वीर में करीना छोटी इनाया को गोद में लिए हुए हैं और छोटी इनाया अपने भाई जेह अली खान को प्यार से देख रही है, जिसे एक नैनी गोद में लिए हुए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें