PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने तीन राज्यों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किश्त जारी कर दी है। इस बार उन किसानों को प्राथमिकता दी गई है, जो हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में हाल ही में बाढ़, भूस्खलन और फसल नुकसान की घटनाओं से प्रभावित हुए हैं। आइए जानते हैं कि बाकी राज्यों के किसानों को 21वीं किश्त का लाभ कब मिलेगा और बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।