क्या आप म्यूचुअल फंड की स्कीम का चुनाव खुद करते हैं या किसी की सलाह लेते हैं? ज्यादातर इनवेस्टर्स किसी दोस्त-रिश्तेदार को देख या इंटरनेट साइट्स पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर निवेश के लिए म्यूचुअल फंड स्कीम को सेलेक्ट करते हैं। पहली नजर में इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आती। लेकिन, गहराई में जाने पर पता चलता है कि ऐसा करने से ज्यादातर इनवेस्टर्स ज्यादा रिटर्न कमाने का मौका चूक जाते हैं। इसकी वजह है कि अलग-अलग स्कीम के साथ अलग-अलग रिस्क जुड़े होते हैं। अगर स्कीम इनवेस्टर्स के रिस्क प्रोफाइल और फाइनेंशियल गोल से मैच नहीं करती है तो आगे उसे दिक्कत हो सकती है।