Credit Cards

Toyota Rumion अब और किफायती, GST कट के बाद कीमतों में 49,000 रुपये तक की छूट

Toyota की Rumion GST कट के बाद अब पहले से अधिक किफायती हो गई है। इसकी कीमतों में लगभग 49,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, कंपनी ने अपने इस MPV मॉडल को अपडेट भी किया है। अब इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए है।

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
Toyota Rumion अब और किफायती, GST कट के बाद कीमतों में 49,000 रुपये तक की छूट

केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती को 22 सितंबर से लागू कर दिया गया है। जिसका फायदा सभी टू-व्हीलर और फोर व्हीलर कंपनियां ग्राहकों को दे रही है। ऐसे में Toyota भी अपने गाड़ियों की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। Toyota की Rumion GST कट के बाद अब पहले से अधिक किफायती हो गई है। इसकी कीमतों में लगभग  49,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, कंपनी ने अपने इस MPV मॉडल को अपडेट भी किया है। अब इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए है। चलिए जानते हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में।

Toyota Rumion की वेरिएंट वाइज कीमत

Toyota Rumion के वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत (रुपए में)
S 10.44 लाख
S CNG 11.35 लाख
S AT 11.89 लाख
G 11.56 लाख
G AT 12.91 लाख
V 12.27 लाख
V AT 13.62 लाख

Toyota Rumion के सेफ्टी अपडेट

  • अब तक, रुमियन केवल S और G ट्रिम्स में 2 एयरबैग और टॉप v ट्रिम में 4 एयरबैग के साथ उपलब्ध थी। अब, पूरी रेंज में 6 एयरबैग उपलब्ध हैं। इसके अलावा, टॉप v ट्रिम को टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से भी अपडेट किया गया है।


  • टोयोटा ने रुमियन को तीसरी पंक्ति के AC वेंट के साथ भी चुपचाप अपडेट किया है और मीडिल-रो AC वेंट को फर्श में फ्रंट सीटों के बीच शिफ्ट किया गया है। मीडिल-रो की बीच वाली सीट में अब हेड रेस्ट भी दिया गया है। ये अपडेट्स जुलाई में Ertiga में चुपचाप पेश किए गए थे, और अब ये Rumion में भी शामिल हो गए हैं।

Toyota Rumion का इंजन

इसमें मेकैनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। Rumion अब भी 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेच करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AT गियरबॉक्स के साथ आता है। CNG वेरिएंट, जो केवल बेस S वेरिएंट 88hp की पावर और 121Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Toyota Rumion: इंजन और पावरट्रेन

पावरट्रेन की बात करें तो, इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CNG विकल्प में भी पेश किया जाता है। इस वेरिएंट का इंजन 87 bhp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके सभी वेरिएंट को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। हालांकि, CNG विकल्प केवल बेस S वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। जहां इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 किमी/लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है, वहीं CNG मॉडल 26.11 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देता है।

Toyota Rumion: फीचर्स

इसके टॉप वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED टेल-लैम्प्स, मैनुअल AC, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें अब सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, VSC, हिल-होल्ड असिस्ट, ABS विथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: GST कट के बाद TVS Apache RR 310 और RTR 310 हुईं सस्ती, जानें नई कीमतें

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 23, 2025 4:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।