Wheat Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं के भाव 2 हफ्तों के निचले स्तरों पर पहुंच गए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं के दाम गिरे है। भारत में भी कुछ मंडियों में भाव 2 हफ्तों के निचले स्तर पर आ सकते हैं, जो वैश्विक आपूर्ति में वृद्धि और सुस्त मांग का संकेत है। 510 डॉलर प्रति बुशेल के नीचे फिसले भाव पहुंचा है। करीब 2 महीनों के ऊपर से गिरावट आई।