दुनिया के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार मार्क मोबियस (Mark Mobius) ने भारतीय शेयर बाजारों को लेकर एक बड़ा अनुमान पेश किया है। उनका मानना है कि बेंचमार्क बीएसई सेंसक्स (BSE Sensex) अगले एक साल के भीतर 1,00,000 अंक के स्तर को छू सकता है। मोबियस का मानना है कि दलाल स्ट्रीट पर हाल ही में आई गिरावट एक अस्थायी झटका है और भारतीय शेयर बाजार अपने एशियाई समकक्षों के मुकाबले अपनी खोई हुई स्थिति वापस पा लेगा।