Get App

एक साल में 1,00,000 पर पहुंच जाएगा Sensex? दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस ने इन सेक्टर पर लगाया दांव

दुनिया के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार मार्क मोबियस ने भारतीय शेयर बाजारों को लेकर एक बड़ा अनुमान पेश किया है। उनका मानना है कि बेंचमार्क बीएसई सेंसक्स (BSE Sensex) अगले एक साल के भीतर 1,00,000 अंक के स्तर को छू सकता है। मोबियस का मानना ​​है कि दलाल स्ट्रीट पर हाल ही में आई गिरावट एक अस्थायी झटका है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 10:55 AM
एक साल में 1,00,000 पर पहुंच जाएगा Sensex? दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस ने इन सेक्टर पर लगाया दांव
Mark Mobius ने कहा कि भारत हमेशा हमारी इमर्जिंग बाजारों की सूची में सबसे ऊपर रहेगा

दुनिया के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार मार्क मोबियस (Mark Mobius) ने भारतीय शेयर बाजारों को लेकर एक बड़ा अनुमान पेश किया है। उनका मानना है कि बेंचमार्क बीएसई सेंसक्स (BSE Sensex) अगले एक साल के भीतर 1,00,000 अंक के स्तर को छू सकता है। मोबियस का मानना ​​है कि दलाल स्ट्रीट पर हाल ही में आई गिरावट एक अस्थायी झटका है और भारतीय शेयर बाजार अपने एशियाई समकक्षों के मुकाबले अपनी खोई हुई स्थिति वापस पा लेगा।

मोबियस ने NDTV प्रॉफिट को दिए इंटरव्यू में कहा, “भारत हमेशा हमारी उभरते बाजारों की सूची में सबसे ऊपर रहेगा। मुझे पूरा भरोसा है कि सेंसक्स एक साल के भीतर 1,00,000 तक पहुंच जाएगा।”

सेंसक्स ने साल 2025 में अब तक 4.1% रिटर्न दिया है। बाकी इमर्जिंग देशों की तुलना में यह प्रदर्शन काफी कम है। इसके मुकाबले MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स 22% और MSCI वर्ल्ड इंडेक्स 15% तक ऊपर जा चुका है।

किन सेक्टर्स से मिलेगी तेजी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें