फार्मा सेक्टर पर ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ से भारतीय बाजारों का मूड बिगड़ा है। निफ्टी 125 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24750 के पास आ गया है, बैंक निफ्टी 425 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप में तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX दो फीसदी चढ़ा है। चुनिंदा ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है,टाटा मोटर्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है।