Credit Cards

Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 PSU बैंकों के शेयरों को दी 'Buy' रेटिंग, चेक करें टारगेट प्राइस

PSU Bank Stocks to Buy: पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSU Banks) में दलाल स्ट्रीट की दिलचस्पी बढ़ रही है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार 25 सितंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को अपने टॉप पिक के रूप में चुना है

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
PSU Bank Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि PSU बैंक 1% रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) बनाए रखने में सक्षम रहेंगे

PSU Bank Stocks to Buy: पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSU Banks) में दलाल स्ट्रीट की दिलचस्पी बढ़ रही है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार 25 सितंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को अपने टॉप पिक के रूप में चुना है। इसके अलावा, मिड-साइज बैंकों में उसने इंडियन बैंक (Indian Bank) को भी निवेश के लिहाज से आकर्षक बताया है।

SBI और PNB पर "खरीदारी" की सलाह

मोतीलाल ओसवाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों को अपनी ‘Buy’ की रेटिंग को बरकरार रखा है और इनके लिए क्रमशः 1,000 रुपये और 130 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह बुधवार के बंद भाव से इन दोनों शेयरों में क्रमश: 15% और 17% की उछाल की संभावना दिखाता है।

मिड-साइज बैंकों में Indian Bank सबसे खास


रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन बैंक मिड-साइज पब्लिक सेक्टर बैंकों में सबसे मजबूत स्थिति में है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को भी ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसके लिए 800 रुपये टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके पिछले बंद भाव से 13% की बढ़त की संभावना दिखाता है।

बैलेंस शीट और प्रॉफिटेबिलिटी में मजबूती

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि PSU बैंकों की कैपिटल पोजिशन मजबूत हुई है, बैलेंस शीट पहले साफ हुई हैं और प्रोविजनिंग भी ज्यादा समझदारी के साथ किया जा रहा है। यही कारण है कि उनकी अर्निंग्स और एसेट क्वालिटी पिछले साइकल की तुलना में ज्यादा स्थिर और टिकाऊ दिखाई दे रही है।

1% RoA बरकरार रखने का अनुमान

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक PSU बैंक 1% रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) बनाए रखने में सक्षम रहेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भले ही कई PSU बैंकों ने हाल ही में अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ है, लेकिन इसके बावजूद इनकी वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक बनी हुई है।

सेक्टर का आउटलुक

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि PSU बैंकों की कुल प्रॉफिटेबिलिटी इस समय रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है। रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1% से ऊपर निकल चुका है। कवरेज में शामिल बैंकों की अर्निंग्स 2026–2028 के दौरान 14% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है।

हालांकि, ब्रोकरेज ने चेतावनी दी है कि निकट अवधि में बैंकों को नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) पर दबाव, सुस्त लोन ग्रोथ और नए ECL नॉर्म्स जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके बावजूद, मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि PSU बैंकों में मजबूत रिटर्न की संभावना बनी हुई है।

NSE पर सुबह 10 बजे के करीब, SBI के शेयर 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 865.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। PNB के शेयर में 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 111.27 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं इंडियन बैंक के शेयर 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 704.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- सिटी का सबसे पसंदीदा पीएसयू बैंक, एक साल के हाई से अभी और चढ़ेगा शेयर, आपके पास है?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।