Trump Pharma Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाओं पर 1 अक्टूबर से 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। हालांकि जेनेरिक दवाइयों (Generic Drugs) को इस टैरिफ से छूट दी गई है। भारत की फार्मा कंपनियों को इस छूट से बड़ी राहत मिली है और क्योंकि उनके एक्सपोर्ट का एक बड़ा हिस्सा जेनेरिक दवाओं का होता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा जेनेरिक दवाओं का एक्सपोर्टर है। हमारी फार्मा इंडस्ट्री की एक्सपोर्ट का करीब एक तिहाई हिस्सा अमेरिका जाता है। ऐसे में जेनेरिक दवाओं को टैरिफ से यह छूट राहत की खबर है।