Credit Cards

Multibagger stocks: तमाम छोटे स्टॉक्स में मल्टीबैगर बनने का दम, 44 रुपए वाला ये शेयर 110 रुपए तक भागने को तैयार

Multibagger stocks:सुशील केडिया ने कहा कि इस समय इंडेक्स को बहुत अहमियत न देकर चुनिंदा स्टॉक्स पर फोकस करें। इस समय तमाम ऐसे छोटे वाले स्टॉक्स हैं जिनमें मल्टीबैगर बनने की क्षमता है। बजाज हेल्थ केयर अब कंसोलीडेशन के बाद तेजी के लिए तैयार है

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 1:00 PM
Story continues below Advertisement
सुशील केडिया का कहना है कि एफ&ओ के शेयरों में अब ULTRATECH, PAYTM, L&F FINANCE, HINDALCO, INOX WIND, ICICI BANK,और TATA STEEL में बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है

Multibagger stocks : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25100 के करीब कारोबार कर रहा है। रिलायंस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और ITC ने दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी में भी हल्की नरमी है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली ज्यादा है। नवरात्रि के पहले दिन जोरदार बिक्री के दम पर ऑटो शेयर टॉप गियर में दिख रहे हैं।

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि इतनी तेजी के बाद ऑटो शेयरों में अब शॉर्ट टर्म मुनाफा वसूली देखने को ममिल सकती है। अब अगर किसी गिरावट में ह्यंडई हमें 2400 रुपए के आसपास मिल जाता है और BUY सिगनल मिल जाता है तभी इसमें खरीदारी की सलाह होगी। एक बार मुनाफावसूली हो जाने पर ही किसी गिरावट में हमें हीरोमोटर्स, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो में खरीदारी करनी चाहिए।

बाजार बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि इस समय इंडेक्स को बहुत अहमियत न देकर चुनिंदा स्टॉक्स पर फोकस करें। इस समय तमाम ऐसे छोटे वाले स्टॉक्स हैं जिनमें मल्टीबैगर बनने की क्षमता है। बजाज हेल्थ केयर अब कंसोलीडेशन के बाद तेजी के लिए तैयार है। किसी भी समय इस शेयर में रिवर्सल एक्टिवेट हो सकता है और 425 रुपए वाला शेयर 832 रुपए का लेवल दिखा सकता है। THEMIS MEDICARE भी रिवर्सल देकर घूम चुका है। 132 रुपए वाला ये शेयर भी 400 रुपए हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। KOPRAN का शेयर भी मल्टीबैगर बनने के लिए तैयार है। 4-6 महीनें के अगले पड़ाव में ये शेयर 550 रुपए तक जा सकता है। वहीं, लॉन्ग रन में ये शेयर और भी ऊपर जा सकता है। इसी तरह 44 रुपए वाला मेडिको रेमिडीज भी अगर 90-110 रुपए तक भी चला जाए तो मुश्किल नहीं है। SHALBY में भी डिप मिलने पर 375 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह होगी।


P&G HEALTH का स्टॉक इस समय लाइफटाइम वेल्थ जेनरेशन के मौके दे रहा है। इसमें भी गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। 1साल में ये शेयर डबल ही हो सकता है। फार्मा में BLISS GVS में भी मल्टीबैगर रिटर्न की उम्मीद दिख रही है।

सुशील केडिया का कहना है कि एफ&ओ के शेयरों में अब ULTRATECH, PAYTM, L&F FINANCE, HINDALCO, INOX WIND, ICICI BANK,और TATA STEEL में बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है।

Adani Power shares : स्टॉक के विभाजन के बाद अडानी पावर के शेयरों में 20% की उछाल, अब क्या हो निवेश रणनीति

सुशील केडिया की राय है कि BAJAJ AUTO, BHEL, SAMVARDHAN MOTHERSON में किसी पुल बैक में खरीदारी करें। YES BANK काफी भाग चुका है 20 फीसदी तक की गिरावट मिलने पर इसमें भी खरीदारी की जा सकती है। NHPC लंबी चाल का घोड़ा है। इस पर भी दांव लगाया जा सकता है। 87 रुपए वाला ये शेयर 120 रुपए तक भाग सकता है। INDUS TOWER भी 500 रुपए तक भाग सकता है। धीरे-धीरे रियल इस्टेट स्टॉक्स में ब्रोकआउट आते जा रहे हैं। LODHA DEVELOPERS का शेयर 3-4 महीनों में 1800 रुपए तक जा सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2025 12:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।