Get App

बगराम एयरबेस को लेकर तालिबान ने अमेरिका को दी युद्ध की चेतावनी, साथ में पाकिस्तान को भी लपेटा

तालिबान का ये रुख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से बार-बार दी जा रही धमकियों के जवाब में आया है, जिन्होंने हाल ही में बगराम एयर बेस को फिर से हासिल करने की संभावना जताई ओर संकेत दिया। ट्रंप ने पहले कहा था कि अगर तालिबान ने सहयोग नहीं किया, तो "बुरे परिणाम" हो सकते हैं

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:12 PM
बगराम एयरबेस को लेकर तालिबान ने अमेरिका को दी युद्ध की चेतावनी, साथ में पाकिस्तान को भी लपेटा
बगराम एयरबेस को लेकर तालिबान ने अमेरिका को दी युद्ध की चेतावनी, साथ में पाकिस्तान को भी लपेटा

कंधार में हुई हाई लेवल बैठक में अफगान तालिबान ने वादा किया है कि अगर अमेरिका बगराम एयर बेस को फिर से हासिल करने की कोशिश करता है, तो वे पूरी तरह से युद्ध के लिए तैयार होंगे। तालिबान ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान अमेरिका की इस कोशिश में साथ देता है, तो इस्लामाबाद तालिबान के सीधे टकराव में आ जाएगा।

तालिबान का ये रुख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से बार-बार दी जा रही धमकियों के जवाब में आया है, जिन्होंने हाल ही में बगराम एयर बेस को फिर से हासिल करने की संभावना जताई ओर संकेत दिया। ट्रंप ने पहले कहा था कि अगर तालिबान ने सहयोग नहीं किया, तो "बुरे परिणाम" हो सकते हैं।

पूरी तरह से युद्ध के लिए तैयार है तालिबान

तालिबान के वरिष्ठ सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि समूह के सर्वोच्च नेता, हिबतुल्ला अखुंदजादा ने शीर्ष कैबिनेट अधिकारियों, इंटेल चीफ, सैन्य कमांडरों और उलेमा परिषद के साथ एक बंद दरवाजे की बैठक की। चर्चा का मुख्य विषय ट्रंप की टिप्पणियां और संभावित अमेरिकी सैन्य कार्रवाई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें