Get App

Gainers & Losers: Maruti, HCC और Trent समेत ये 10 स्टॉक्स, निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर मचाया धमाल

Gainers & Losers: लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज रेड जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India), एचसीसी (HCC) और ट्रेंट (Trent) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 16:10
Gainers & Losers: Maruti, HCC और Trent समेत ये 10 स्टॉक्स, निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर मचाया धमाल

Maruti Suzuki India । मौजूदा भाव: ₹16096.00 (+1.82%)
मारुति सुजुकी के लिए इस साल नवरात्रि की शुरुआत 25 वर्षों में सबसे मजबूत रही तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.24% उछलकर ₹16321.00 पर पहुंच गए। मारुति सुजुकी का कहना है कि रविवार को करीब 80 हजार इनक्वायरी आई और करीब 30 हजार पैसेंजर वेईकल्स की डिलीवरी हुई जो कि पिछले 35 साल में नवरात्रि की सबसे मजबूत शुरुआत है।

Hindustan Construction Company (HCC) । मौजूदा भाव: ₹29.48 (+2.93%)
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से एचसीसी से ₹1,418.3 करोड़ और ₹1,147.51 करोड़ के दो ऑर्डर मिले तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.75% उछलकर ₹30.00 पर पहुंच गए। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को 10.67 किमी लंबी अंडरग्राइड टनल और छह मेट्रो स्टेशन बनाने हैं।

Refex Industries । मौजूदा भाव: ₹385.60 (+14.07%)
रिफेक्स इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस यूनिट को अलग करने की योजना को मंजूरी देी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 19.78% उछलकर ₹404.90 पर पहुंच गई। प्रस्तावित योजना के तहत पहले कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिफेक्स ग्रीन मोबिलिटी को रिफेक्स इंडस्ट्रीज में किया जाएगा और फिर ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस को अलग करके एक नई कंपनी 'रिफेक्स मोबिलिटी' बनाई जाएगी। इस नई कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे और रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर नई कंपनी के एक शेयर मिलेंगे।

United Breweries । मौजूदा भाव: ₹1796.50 (+1.12%)
यूनाइटेड ब्रूअरीज ने आज पश्चिम बंगाल में कल्याणी ब्लैक लेबल स्ट्रांग बियर फिर लॉन्च की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 1.55% उछलकर ₹1804.10 पर पहुंच गए। इसके 650 मिली बोतल की कीमत ₹140 रखी गई है।

Autoline Industries । मौजूदा भाव: ₹78.28 (+3.04%)
ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2027 तक करीब ₹1000 करोड़ रेवेन्यू का लक्ष्य तय किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.51% उछलकर ₹79.40 पर पहुंच गए। वित्त वर्ष 2025 में इसे 4.6% की ग्रोथ के साथ ₹656.93 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

KEC International । मौजूदा भाव: ₹883.95 (+2.08%)
आरपीजी समूह की केईसी इंटरनेशनल को यूएई और अमेरिका में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) प्रोजेक्ट्स के लिए ₹3,243 करोड़ के नए ऑर्डर मिले तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.32% उछलकर ₹938.00 पर पहुंच गए। इस साल अब तक कंपनी को ₹11,700 करोड़ के ऑर्डर्स मिल चुके हैं।

Trent । मौजूदा भाव: ₹4892.00 (-2.34%)
एनएसई पर ₹4,880.00 के भाव पर 2.03 लाख से अधिक शेयरों की ₹99.42 करोड़ में ब्लॉक डील पर ट्रेंट के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.22% टूटकर ₹4848.00 पर आ गए।

Vedanta । मौजूदा भाव: ₹457.25 (-0.23%)
सरकार ने अनुरोध खारिज करते हुए वेदांता के साथ गुजरात के कैम्बे बेसिन में स्थित दो ऑयल फील्ड का प्रोडक्शन शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.29% टूटकर ₹452.40 पर आ गए। सरकार ने ओएनजीसी को इन ऑयल फील्ड का टेकओवर करने का आदेश दिया है। इस ब्लॉक का काम पहले ओएनजीसी, वेदांता और इन्वेनायर मिलकर संभालते थे जिसमें ओएनजीसी की हिस्सेदारी 50% थी।

KPIT Tech । मौजूदा भाव: ₹1249.15 (-1.05%)
एनएसई पर ₹1,261.90 के भाव पर 4.10 लाख से अधिक शेयरों की ₹51.85 करोड़ में ब्लॉक डील पर केपीआईटी टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.24% टूटकर ₹1246.85 पर आ गए।

Universal Cables । मौजूदा भाव: ₹762.65 (-1.35%)
यूनिवर्सल केबल्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित कुमार चोपड़ा ने 22 सितंबर से इस्तीफा दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.45% उछलकर टूटकर ₹746.40 पर आ गए।

Moneycontrol Hindi News

शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस, बजट, ट्रेंड और देश-दुनिया की खबरों को हिंदी में पढ़ने और समझने के लिए मनीकंट्रोल हिंदी से जुड़िए।

Tags: #share markets

First Published: Sep 23, 2025 4:10 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें