कई बार अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है। कई लोग दोस्त और रिश्तेदार से पैसे उधार मांगने में संकोच करते हैं। ऐसे लोगों के लिए पर्सनल लोन काफी मददगार होता है। पिछले कुछ सालों में फिनटेक कंपनियों के आने से पर्सनल लोन काफी आसान हो गया है। ये कंपनियां पर्सनल लोन देने में काफी जल्दबाजी दिखाती है। लेकिन, इनके इंटरेस्ट रेट्स काफी ज्यादा होते हैं। साथ ही लोन के नियम और शर्तें भी उनके पक्ष में झुकी होती हैं। इसलिए ऐसी फिनटेक कंपनियों की जगह बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों से पर्सनल लोन लेना सही है। अगर आप बड़े बैंकों और एनबीएफसी से जल्द पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना होगा।