हर किसी की चाहत होती है कि चेहरा साफ, चमकदार और हेल्दी दिखे। इसके लिए लोग अक्सर ब्लीच या फेशियल का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में फर्क सिर्फ नाम तक सीमित नहीं है? ब्लीच और फेशियल का असर, फायदा और स्किन पर प्रभाव अलग-अलग होता है। हर किसी की त्वचा की जरूरत अलग होती है किसी की स्किन संवेदनशील होती है, किसी की ड्राय या ऑयली। इसलिए किसी भी ट्रीटमेंट को चुनने से पहले पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। ब्लीच आपको तुरंत ग्लो दे सकता है, लेकिन इसका असर कुछ ही दिनों तक रहता है और संवेदनशील त्वचा पर जलन या रेडनेस जैसी समस्या भी हो सकती है।