Get App

Skin Care Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए ब्लीच या फेशियल, कौन देगा लंबे समय तक फायदा? जानें यहां

Skin Care Tips: चेहरे की असली चमक पाना कोई आसान काम नहीं। ब्लीच और फेशियल दोनों अलग-अलग असर दिखाते हैं और हर स्किन टाइप पर प्रतिक्रिया बदलती है। कौन सा तरीका आपके लिए सबसे सही रहेगा? अगली बार जब आप ग्लो चाहेंगे, तो ये चुनाव आपकी त्वचा के लिए बड़ा फर्क ला सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:15 PM
Skin Care Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए ब्लीच या फेशियल, कौन देगा लंबे समय तक फायदा? जानें यहां
Skin Care Tips: ब्लीच तात्कालिक चमक देता है, जबकि फेशियल लंबे समय तक फायदा पहुंचाता है।

हर किसी की चाहत होती है कि चेहरा साफ, चमकदार और हेल्दी दिखे। इसके लिए लोग अक्सर ब्लीच या फेशियल का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में फर्क सिर्फ नाम तक सीमित नहीं है? ब्लीच और फेशियल का असर, फायदा और स्किन पर प्रभाव अलग-अलग होता है। हर किसी की त्वचा की जरूरत अलग होती है किसी की स्किन संवेदनशील होती है, किसी की ड्राय या ऑयली। इसलिए किसी भी ट्रीटमेंट को चुनने से पहले पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। ब्लीच आपको तुरंत ग्लो दे सकता है, लेकिन इसका असर कुछ ही दिनों तक रहता है और संवेदनशील त्वचा पर जलन या रेडनेस जैसी समस्या भी हो सकती है।

वहीं, फेशियल त्वचा को गहराई से पोषण देता है, डेड स्किन हटाता है और लंबे समय तक हेल्दी ग्लो बनाए रखता है। सही विकल्प चुनना आपकी त्वचा की खूबसूरती का राज है।

ब्लीच

ब्लीच का मुख्य काम चेहरे के अनचाहे बालों को हल्का करना और त्वचा को इंस्टेंट ब्राइट दिखाना होता है। इसमें हाइड्रोजन पेरॉक्साइड जैसे स्ट्रॉन्ग केमिकल्स होते हैं, जो बालों को त्वचा के रंग में मिला देते हैं। कभी-कभी सोडियम हाइपोक्लोराइट या हाइड्रोक्विनोन भी शामिल हो सकता है, जो दाग-धब्बों और रंगत सुधारने में मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें