Get App

HDB Financial के स्टॉक पर रखें नजर, सोमवार को दिख सकती है बड़ी हलचल; जानिए वजह

HDB Financial का शेयर सोमवार को सुर्खियों में रहेगा। इस स्टॉक का प्राइस अपने IPO वाले स्तर के आसपास आ गया है। जानिए सोमवार को किस वजह से HDB Financial में दिख सकती है बड़ी हलचल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 8:29 PM
HDB Financial के स्टॉक पर रखें नजर, सोमवार को दिख सकती है बड़ी हलचल; जानिए वजह
HDB Financial का शेयर शुक्रवार को ₹755.85 पर बंद हुआ।

HDFC Bank की नॉन-बैंकिंग लेंडिंग यूनिट HDB Financial Services Ltd. सोमवार, 29 सितंबर को सुर्खियों में रहेगी। वजह यह है कि कंपनी का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। यह इस साल के सबसे बड़े IPO में से एक था, और इसका तीन महीने का लॉक-इन अब पूरा हो रहा है।

कितने शेयर होंगे फ्री

Nuvama Alternative & Quantitative Research के अनुसार, सोमवार को करीब 2.28 करोड़ शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 3% हिस्सा है।

हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सारे शेयर तुरंत बिक जाएंगे। दरअसल, लॉक-इन खत्म होने के बाद ये सिर्फ बेचने या खरीदने के लिए योग्य हो जाते हैं। शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की कीमत करीब ₹1,723 करोड़ बैठती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें