HDFC Bank की नॉन-बैंकिंग लेंडिंग यूनिट HDB Financial Services Ltd. सोमवार, 29 सितंबर को सुर्खियों में रहेगी। वजह यह है कि कंपनी का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। यह इस साल के सबसे बड़े IPO में से एक था, और इसका तीन महीने का लॉक-इन अब पूरा हो रहा है।