इंडिगो का ऑपरेशन संकट 7 दिनों बाद भी ठीक नहीं हो पाया है। सोमवार को अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर 450 से ज़्यादा इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। बता दें कि एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) पिछले एक हफ्ते से अपने अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशनल संकट (Operational Crisis) से जूझ रही है। वहीं इंडिगो ने सोमवार को 1,800 फ्लाइट्स संचालित कीं, जबकि रविवार को यह संख्या 1,650 थी। सोमवार को इंडिगो ने अपने पूरे नेटवर्क पर 90% ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) हासिल होने का दावा किया, जो रविवार के 75% से बेहतर था।
