भारतीय रसोई में हल्दी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। यह सिर्फ खाने का रंग और स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। हल्दी में करक्यूमिन नाम का तत्व होता है, जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को मजबूत करता है। रोजाना हल्दी खाने से शरीर संक्रमण और कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनता है। इसे दाल, सब्जी, मसाले और दूध में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा हल्दी का इस्तेमाल चोट, सूजन और त्वचा संबंधी समस्याओं में भी किया जाता रहा है।