तुलसी की पौधों की महत्ता हमारी दादी-नानी के जमाने से लेकर आज तक चली आ रही है। सुबह खाली पेट तुलसी का पानी पीने से न केवल इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, बल्कि यह त्वचा को अंदर से स्वस्थ और चमकदार बनाने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और ब्लड को साफ करने में मदद करते हैं, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है।