गर्मियों में या हल्की सी मेहनत के बाद पसीना आना स्वाभाविक है, लेकिन जब ये पसीना बदबू छोड़ने लगे तो यह काफी शर्मिंदगी भरा हो सकता है। कुछ लोग कितनी भी एक्टिविटी कर लें, उनके शरीर से गंध नहीं आती, जबकि कुछ के पसीने की स्मेल इतनी तेज होती है कि पास खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है। यह समस्या सिर्फ पसीने से नहीं, बल्कि कई बार गलत हाइजीन, गंदे कपड़े पहनने, और डेली रूटीन में छोटी-छोटी लापरवाहियों से भी बढ़ जाती है। अच्छी बात यह है कि बॉडी ऑडोर से छुटकारा पाना मुश्किल नहीं है। कुछ आसान आदतें और घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस समस्या को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।