Get App

Gardening Tips: गमले में रखे पौधों में लग गए है कीड़े? इन आसान टिप्स की मदद से तुरंत भगाएं

Gardening Tips: यहां कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर बगीचे या खेत को कीट-मुक्त, हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं। यही नहीं, जैविक तरीके से उगाए गए फल-सब्जियां और फूल भी सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इस तरह देसी नुस्खों से न सिर्फ आपका खर्चा बचेगा, बल्कि आपको मिलेगा मोटा और टिकाऊ फायदा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 4:51 PM
Gardening Tips: गमले में रखे पौधों में लग गए है कीड़े? इन आसान टिप्स की मदद से तुरंत भगाएं
Gardening Tips: 1 लीटर पानी में आधा कप सिरका मिलाकर अनचाहे पौधों या जंगली घास पर छिड़कें।

बगीचे में पौधों की देखभाल करना हर किसी के लिए खुशी का कारण होता है, लेकिन कीड़ों का आना अक्सर परेशानी बना देता है। रासायनिक कीटनाशक न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि पौधों और मिट्टी पर भी नकारात्मक असर डाल सकते हैं। मगर घर में मौजूद आसान और प्राकृतिक चीज़ों से आप अपने पौधों को कीड़ों से सुरक्षित रख सकते हैं। पानी से पत्तियों को साफ करना, नीम की पत्तियों या नीम तेल का इस्तेमाल, दालचीनी और लहसुन जैसी घरेलू सामग्री से स्प्रे बनाना, अंडे के छिलकों का इस्तेमाल और हर्बल पानी स्प्रे करना कुछ आसान उपाय हैं।

ये नुस्खे पौधों को कीड़ों से बचाने के साथ उनकी सेहत और ग्रोथ को भी बेहतर बनाते हैं। इन उपायों से आप न सिर्फ पैसे बचा सकते हैं बल्कि अपने बगीचे को पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ रख सकते हैं।

  • नमक का हल्का स्प्रे
  • पानी में थोड़ा नमक मिलाकर पौधों पर छिड़कें। यह कीड़े भगाता है और पौधों को पोषण भी देता है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें