Get App

Lip Care: रात में अपनाएं ये लिप केयर रूटीन, होंठ रहेंगे मुलायम और गुलाबी

Night Lip Care Tips: सुंदर और मुलायम होंठ चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं। लेकिन दिनभर की धूल, धूप और मेकअप के कारण होंठ रूखे पड़ जाते हैं। ऐसे में रात का समय होंठों की देखभाल के लिए सबसे सही होता है। कुछ आसान नाइट लिप केयर टिप्स अपनाकर आप पा सकती हैं नेचुरली सॉफ्ट और गुलाबी होंठ

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 11:43 AM
Lip Care: रात में अपनाएं ये लिप केयर रूटीन, होंठ रहेंगे मुलायम और गुलाबी
Night Lip Care Tips: होंठों की सफाई के बाद उन्हें मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी है

भारत में स्किन केयर रूटीन की बात हो तो चेहरा, बाल और हाथ-पैर पर तो खूब ध्यान दिया जाता है, लेकिन होंठों की देखभाल अक्सर भूल जाते हैं। दिनभर की भागदौड़, सूरज की किरणें और मौसम का असर होंठों की नमी छीन लेते हैं, जिससे वे रूखे, फटे और बेजान दिखने लगते हैं। कई बार महंगे लिप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलता, क्योंकि असली फर्क तो रोजमर्रा की सही देखभाल से आता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ नेचुरली गुलाबी, सॉफ्ट और आकर्षक दिखें, तो इसके लिए दिन नहीं बल्कि रात का समय सबसे अहम होता है।

दरअसल, रात के समय शरीर खुद को रिपेयर करता है और यही मौका होता है होंठों को गहराई से पोषण देने का। बस कुछ आसान लिप केयर टिप्स अपनाकर आप हर सुबह पा सकती हैं चमकदार और हेल्दी लिप्स का आत्मविश्वास भरा ग्लो।

सोने से पहले होंठों को साफ करें

रात में सोने से पहले होंठों पर लगा लिपस्टिक या टिंट पूरी तरह से साफ कर लें। इसके लिए आप कॉटन पैड और हल्के मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साफ करने के बाद गुनगुने पानी से होंठ धोकर मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे पोंछ लें। इससे होंठों की सतह पर जमा गंदगी और डेड स्किन निकल जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें