IND W vs AUS W Live Streaming: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुरुवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इस टूनार्मेंट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। एलिसा हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हो चुका है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला
