Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर विपक्ष की तरफ से सवाल उठाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार (29 अक्टूबर) को 'महागठबंधन' पर तीखा हमला बोला। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता शाह ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में नीतीश के हेल्थ से जुड़े सवाल पर कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर महागठबंधन वाले भ्रांति फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, "जहां तक स्वास्थ्य की बात है, मेरी जानकारी के मुताबिक नीतीश जी हर दिन चार सभाएं कर रहे हैं। वे सभी के बीच जा रहे हैं और लालू एवं राबड़ी जी के हर सवाल का जवाब दे रहे हैं। तो फिर स्वास्थ्य का सवाल कहां है? ये (महागठबंधन वाले) सिर्फ भ्रांति फैला रहे हैं।"
