Get App

Bihar Elections 2025: 'महागठबंधन वाले भ्रांति फैला रहे हैं'; बिहार सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर बोले अमित शाह

Bihar Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में सीएम नीतीश कुमार के हेल्थ से जुड़े सवाल पर कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर महागठबंधन वाले भ्रांति फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी के बीच जा रहे हैं। लालू एवं राबड़ी जी के हर सवाल का जवाब दे रहे हैं। तो फिर स्वास्थ्य का सवाल कहां है?

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:57 PM
Bihar Elections 2025: 'महागठबंधन वाले भ्रांति फैला रहे हैं'; बिहार सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर बोले अमित शाह
Bihar Elections 2025: न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि बिहार में हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं

Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर विपक्ष की तरफ से सवाल उठाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार (29 अक्टूबर) को 'महागठबंधन' पर तीखा हमला बोला। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता शाह ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में नीतीश के हेल्थ से जुड़े सवाल पर कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर महागठबंधन वाले भ्रांति फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, "जहां तक स्वास्थ्य की बात है, मेरी जानकारी के मुताबिक नीतीश जी हर दिन चार सभाएं कर रहे हैं। वे सभी के बीच जा रहे हैं और लालू एवं राबड़ी जी के हर सवाल का जवाब दे रहे हैं। तो फिर स्वास्थ्य का सवाल कहां है? ये (महागठबंधन वाले) सिर्फ भ्रांति फैला रहे हैं।"

इस दौरान अमित शाह ने यह भी कहा कि बिहार में हम नीतीश जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, "लालू जी की इच्छा है कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बन जाए। और सोनिया जी की इच्छा है कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बन जाए। मैं दोनों से कहना चाहता हूं, बिहार और दिल्ली, दोनों जगह खाली नहीं हैं। दिल्ली में मोदी जी हैं और बिहार में नीतीश जी हैं... दोनों जगह कोई जगह नहीं है। और बिहार में हम नीतीश जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं।"

गृह मंत्री ने बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, "इस बार हम दो-तिहाई बहुमत से ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में सरकार बनाएंगे। मैं देश के दर्शकों को यह भी बताना चाहता हूं कि बिहार में NDA के पक्ष में लहर है, और हमारी सीटों के मार्जिन में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होगी।"

NDA सरकार में हुए काम की दी जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें