केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा, "वोट के लिए PM मोदी स्टेज पर नाच कर भी दिखा देंगे"। अमित शाह ने कहा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी PM मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलते हैं। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते-करते, राहुल जी छठ मैया का अपमान कर बैठे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश छठ मैया का अराधना करता है, अर्घ्य देता है और प्रसाद ग्रहण करता है।
उन्होंने, "अगर मोदी जी छठ के त्योहार का सम्मान करते हैं और उनको वो नौटंकी लगती है, तो राहुल जी मोदी जी का अपमान नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने छठ मैया के सारे भक्तों का अपमान किया है और बिहार के सभी लोग और पूर्वांचलियों का अपमान किया है।"
शाह ने आगे कहा, "मैं मानता हूं कि उन्हें बिहार चुनाव में इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगताना पड़ेगा।"
अमित शाह ने जोर देते हुए कहा, "ये कोई पहली बार नहीं, पहले भी कांग्रेस निचले स्तर पर गिरते हुए प्रधानमंत्री मोदी का अपमान कर चुकी है। कांग्रेस ने मोदी जी की मां का अपमान करने की भी कोशिश की थी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के मतदाता मोदी जी और छठ मैया का ये अपमान भूलेंगे नहीं।"
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में अपनी चुनावी सभा में दिल्ली में यमुना के किनारे छठ पूजा के आयोजन का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था और बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था, ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर ‘ड्रामा’ कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस बारे में जब पूरे हिंदुस्तान को पता चल गया तो प्रधानमंत्री मोदी छठ पूजा के इस आयोजन में नहीं गए।
राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘अगर आप मोदी जी से कहें कि हम आपको वोट देंगे, आप मंच पर आकर नाचिए तो वह नाच लेंगे।’’