बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने News18 के मंच से खुल कर कह दिया कि NDA राज्य में नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में ही चुनाव लड़ रहा है। नेटवर्क 18 ग्रुप के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने जब उनसे पूछा कि बिहार में अगर फिर से NDA की सरकार बनती है, तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसका जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "हम नीतीश जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं, कोई कन्फ्यूजन नहीं है। मैंने स्पष्टता से कहा है हम नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।"
