केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के साथ मिलकर कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों के लिए एक अनोखा और शानदार प्रोग्राम 'विकसित भारत बिल्डथॉन' लॉन्च किया है। इसमें तकरीबन 12 करोड़ बच्चे हिस्सा ले सकेंगे और उन्हें लगभग एक करोड़ रुपये की इनाम राशि भी प्रदान की जाएगी। ये एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका आयोजन स्कूली छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और समस्या-समाधान को प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है।