Credit Cards

CBSE बोर्ड 2026 की डेटशीट जारी...कक्षा 10-12 की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू, परीक्षा शेड्यूल पर डालें एक नजर

CBSE Exams Date sheet 2026: CBSE ने 2026 के कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू हो कर कक्षा 10 की 9 मार्च तक और कक्षा 12 की 9 अप्रैल तक चलेंगी।

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 9:49 PM
Story continues below Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 2026 का आधिकारिक डेटशीट जारी कर दिया है। इस साल दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर कक्षा 10 की परीक्षा 9 मार्च और कक्षा 12 की परीक्षा 9 अप्रैल 2026 को समाप्त होंगी। सभी पेपरों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी, कुछ विषयों की परीक्षा 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी।

CBSE ने बताया है कि ये डेटशीट संभावना आधारित है और आवश्यकतानुसार इसमें परिवर्तन हो सकता है। कक्षा 10वीं के लिए सेकेंड बोर्ड परीक्षाएं 15 मई से शुरू होंगी, जो 1 जून 2026 तक चलेंगी। परीक्षाओं के बीच छात्रों को पर्याप्त तैयारी का समय दिया गया है ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

कक्षा 10वीं की पहली परीक्षा गणित (मैथेमेटिक्स स्टैंडर्ड/ बेसिक) होगी, जबकि अंतिम परीक्षा विभिन्न भाषाओं जैसे तेलुगु, अरबी, फारसी, नेपाली, रूसी, कर्नाटिक म्यूजिक, हिन्दुस्तानी म्यूजिक आदि की होगी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा में बायोटेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, शॉर्टहैंड (इंग्लिश/हिंदी) से शुरू होकर संस्कृत कोर, मल्टी मीडिया, डेटा साइंस जैसी विषयों पर समाप्त होगी।


इस साल लगभग 45 लाख से अधिक छात्र 204 विषयों में परीक्षार्थी होंगे, जिनमें भारत के साथ-साथ 26 अन्य देशों से भी विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी, मूल्यांकन और परिणाम घोषणा के लिए भी व्यापक योजना बनाई है, जिससे परीक्षा प्रक्रिया सुव्यवस्थित और पारदर्शी रहे।

छात्र, शिक्षक और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आसानी से पूरी डेटशीट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड की यह समय पर जारी हुई डेटशीट योजना छात्रों को व्यवस्थित अध्ययन और बेहतर तैयारी में मदद करेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।