Abhinav Kashyap: दबंग और बेशरम जैसी फिल्मों का डायरेक्श कर चुके अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) इन दिनों खान परिवार पर लगातार बरसते नजर आ रहे हैं। वह सलमान खान (Salman Khan) पर विवादित बयान देने के चलते लाइम लाइट में बने हुए हैं। पहले एक इंटरव्यू में अभिनव ने अभिनेता को गुंडा बताया था और उनके परिवार पर भी गंभीर आरोप लगा दिए थे। अब एक बार फिर वह सलमान पर नाराज होते दिखे हैं।