Get App

YouTube Premium Lite भारत में लॉन्च, सिर्फ ₹89 में मिलेगा Ads फ्री वीडियो

YouTube Premium Lite: YouTube ने 29 सितंबर को कहा कि वह भारत में अपने कम कीमत वाले "प्रीमियम लाइट" सब्सक्रिप्शन टियर पायलट का विस्तार कर रहा है, क्योंकि गूगल के स्वामित्व वाला यह वीडियो प्लेटफॉर्म देश में सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने की योजना बना रहा है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 4:12 PM
YouTube Premium Lite भारत में लॉन्च, सिर्फ ₹89 में मिलेगा Ads फ्री वीडियो
YouTube Premium Lite भारत में लॉन्च, सिर्फ ₹89 में मिलेगा Ads फ्री वीडियो

YouTube Premium Lite: YouTube ने 29 सितंबर को कहा कि वह भारत में अपने कम कीमत वाले "प्रीमियम लाइट" सब्सक्रिप्शन टियर पायलट का विस्तार कर रहा है, क्योंकि गूगल के स्वामित्व वाला यह वीडियो प्लेटफॉर्म देश में सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने की योजना बना रहा है।

प्रीमियम लाइट की कीमत कितनी है और यह क्या ऑफर करता है?

89 रुपये प्रति माह की कीमत वाला प्रीमियम लाइट दर्शकों को गेमिंग, कॉमेडी, कुकिंग या लर्निंग जैसी कैटेगरी में विज्ञापन-मुक्त वीडियो देखने में सक्षम बनाएगा।

हालांकि, सब्सक्राइबर्स को म्यूजिक कंटेंट, म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट्स पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे। इसके अलावा, उपभोक्ता वीडियो को बैकग्राउंड में चला नहीं पाएंगे या उन्हें ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। आने वाले हफ्तों में यह सब्सक्रिप्शन टियर पूरे देश में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें