Get App

ChatGPT: OpenAI फ्री में दे रहा है ChatGPT Go का एक साल का सब्सक्रिप्शन! जानिए कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट

ChatGPT Go For Free: सामान्य तौर पर ChatGPT Go प्लान की लागत ₹399 प्रति माह है, लेकिन इस स्पेशल डील के तहत आपको 12 महीनों के लिए फ्री में ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन मिलेगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 3:45 PM
ChatGPT: OpenAI फ्री में दे रहा है ChatGPT Go का एक साल का सब्सक्रिप्शन! जानिए कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट
जानकारी के मुताबिक, फ्री ChatGPT Go ऑफर 4 नवंबर, 2025 से शुरू होगा

ChatGPT: AI की दुनिया में धमाल मचाने वाली कंपनी OpenAI भारतीय यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑपफर के तहत कंपनी अपने किफायती ChatGPT Go प्लान को एक साल के लिए मुफ्त में देने वाली है। इस घोषणा के साथ ही OpenAI देश में अपने AI चैटबॉट की सब्सक्रिप्शन सर्विस मुफ्त में देने वाली Gemini और Perplexity के बाद एक और AI कंपनी बन जाएगी। आइए आपको बताते है क्या है नया ऑफर और आप इसे कैसे कर सकते है एक्टिवेट।

क्या है ChatGPT Go ऑफर?

ChatGPT केवाइस प्रेसिडेंट और प्रमुख निक टर्ले के अनुसार, भारत में उनके पहले एक्सचेंज इवेंट से पहले AI के फायदों को देश के अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए ChatGPT Go को एक साल के लिए फ्री किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्री ChatGPT Go ऑफर 4 नवंबर, 2025 से शुरू होगा और एक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध रहेगा। सामान्य तौर पर ChatGPT Go प्लान की लागत ₹399 प्रति माह है। यह GPT-5 और अन्य टूल्स तक पहुंच का सबसे सस्ता प्लान है, हालांकि इसमें ChatGPT Plus के कुछ फिचर हटा दिए गए है।

कैसे मिलेगा मिलेगा यह ऑफर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें