ChatGPT: AI की दुनिया में धमाल मचाने वाली कंपनी OpenAI भारतीय यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑपफर के तहत कंपनी अपने किफायती ChatGPT Go प्लान को एक साल के लिए मुफ्त में देने वाली है। इस घोषणा के साथ ही OpenAI देश में अपने AI चैटबॉट की सब्सक्रिप्शन सर्विस मुफ्त में देने वाली Gemini और Perplexity के बाद एक और AI कंपनी बन जाएगी। आइए आपको बताते है क्या है नया ऑफर और आप इसे कैसे कर सकते है एक्टिवेट।
