Kantara Chapter 1 Advance Booking: होम्बले फिल्म्स की "कांतारा: चैप्टर 1" साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। जहां ट्रेलर ने इसकी शानदार और रोमांचक दुनिया की झलक दिखाई, वहीं इसे हर तरफ से अपार प्यार मिला, जिसने इसकी रिलीज़ के लिए एक मज़बूत नींव रखी। जैसे-जैसे फिल्म अपनी रिलीज़ के करीब आ रही है, एडवांस बुकिंग विंडो खुल गई हैं। कर्नाटक और अमेरिका में ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, अब उत्तर भारत में भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है।
कांतारा चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग हाल को बीते दिनों शुरू किया गया है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर ली है। फर्स्ट डे को ही कांतारा चैप्टर 1 की इतनी टिकटें बिकीं कि मेकर्स ने छप्परफाड़ कमाई कर ली है। अब दूसरे दिन भी कांतारा चैप्टर 1 ने एडवांस कलेक्शन में धमाल मचा दिया है।
बीते दिन कांतारा चैप्टर 1 ने ओपनिंग डे के लिए 6.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये कमाई ब्लॉक सीट के साथ की है। अब दूसरे दिन भी फिल्म का एडवांस कलेक्शन भी शानदार रहा है। सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग में ब्लॉक सीट के साथ करीब 8.11 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। पूरे भारत में फिल्म ने करीब 1, 31, 527 टिकट्स को बेटा है।
कन्नड़ सिनेमा की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाने वाला है। कन्नड़ के साथ-साथ इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि कमाई सबसे ज्यादा कन्नड़ भाषा में होने वाली हैं, लेकिन बाकी स्टेट में इसका खूब क्रेज देखने को मिल रहा है।
कन्नड़- 118441(टिकिट)- 4,43,26,528 (ग्रॉस)
तेलुगु-86(टिकिट)-29,818
तमिल-229(टिकिट)-42,310
हिंदी-10503(टिकिट)-29,04241
मलयालम-2268(टिकिट)-40,9402
यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुँचेगी।
फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।