Get App

Jaya Bachchan: दुर्गा पंडाल पहुंची जया बच्चन काजोल संग हंसी मुस्कुराती आईं नजर, फैंस ने वीडियो देख किए मजेदार कमेंट

Jaya Bachchan: हाल में ही काजोल और रानी मुखर्जी को दुर्गा मां के पंडाल में देखा गया था। अब उनके पंडाल में जया बच्चन भी पहुंची, जहां वह काजोल के साथ चिट-चैट करती नजर आईं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 3:55 PM
Jaya Bachchan: दुर्गा पंडाल पहुंची जया बच्चन काजोल संग हंसी मुस्कुराती आईं नजर, फैंस ने वीडियो देख किए मजेदार कमेंट
दुर्गा पंडाल पहुंची जया बच्चन काजोल संग हंसी मुस्कुराती आईं नजर

Jaya Bachchan: नवरात्रि में हर साल काजोल और रानी मुखर्जी की फैमिली मुंबई में मां दुर्गा का भव्या पंडाल सजवाती है। इस साल भी पूरा परिवार एक साथ दुर्गा पूजा का जश्न मनाता नजर आ रहा है। वहीं मुखर्जी फैमिली के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी इस पंडाल में देवी के सामने माथा टेकने पहुंच रहे हैं, जिनकी वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

एक वीडियो में, काजोल, जया की ओर बढ़ती नज़र आ रही थीं, जो मुस्कुरा रही थीं। जया ने काजोल को कसकर गले लगाया और कुछ देर तक उन्हें थामे रखा। इसके बाद, दोनों ने बातचीत की और हंसे। दोनों ने साथ में एक तस्वीर भी खिंचवाई। इस मौके पर काजोल ने पीले, बेज और गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी। जया ने सुनहरे और बेज रंग की साड़ी पहनी थी।

इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "जया जी, काजोल से मिलकर और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाकर ही खुश होती हैं।" एक कमेंट में लिखा था, "एक ही तरह के एटीट्यूड वाले दो लोग एक ही फ्रेम में।" एक प्रशंसक ने कहा, "उन्हें मां और बेटी होना चाहिए था। जब भी वे मिलती हैं, हमेशा खुश रहती हैं।" एक कमेंट में लिखा था, "जया मुस्कुरा रही हैं, वाह, यह तो नया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें