IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ये तीसरा मुकाबला था, तीनों ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं इस मैच के बाद काफी विवाद हुआ। भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद नकवी मेडल और ट्रॉफी लेकर चले गए।