Asia Cup 2025 Prize Money: बीसीसीआई एशिया कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ को टूर्नामेंट में अपराजेय प्रदर्शन पर 21 करोड़ रूपये पुरस्कार देगा। बोर्ड ने दुबई में पाकिस्तान पर एशिया कप फाइनल में जीत के बाद यह घोषणा की। हालांकि, बोर्ड ने यह नहीं बताया कि किसको कितना पुरस्कार मिलेगा। तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक लगाकर संकटमोचक की भूमिका निभाई। बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का एक बार फिर मानमर्दन करते हुए पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा, "यह एक असाधारण जीत थी और इसलिए जश्न के तौर पर बीसीसीआई ने एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।" सैकिया ने कहा, "वह धनराशि वितरित की जाएगी और यह हमारी टीम, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारत के लोगों के लिए एक बड़ा इनाम है। हमें अपने क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के दुबई में शानदार प्रदर्शन पर बेहद गर्व है।"
बोर्ड ने इससे पहले अपने विभिन्न सोशल मीडिया पेज पर पाकिस्तान पर जीत की हैट्रिक का जिक्र करते हुए लिखा, "तीन झटके, शून्य जवाब। एशिया कप चैम्पियन। संदेश दे दिया गया। टीम और सहयोगी स्टाफ को 21 करोड़ रुपये पुरस्कार।’’ बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पोस्ट किया, "एशिया में अपराजेय चैम्पियन। टीम इंडिया को जीत और पाकिस्तान के खिलाफ 3 . 0 की बधाई। तिलक वर्मा और कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन। दबाव के बीच बेहतरीन प्रदर्शन।"
इस बीच, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप से मिलने वाली पूरी मैच फीस भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे। सूर्यकुमार ने मैच के बाद एक्स पर लिखा, "मैंने इस टूर्नामेंट से अपनी पूरी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे ख्यालों में हैं। जय हिंद।’’
भारतीय खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में हर मैच में चार लाख रूपये मिलते हैं यानी टूर्नामेंट के सात मैचों के लिये सूर्यकुमार को 28 लाख रूपये मिलेंगे। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।
ICC ने उन पर उस दिन की मैच फीस का 30% जुर्माना लगाकर आइंदा ऐसे बयानों से बचने के लिए कहा था। BCCI ने उन पर लगाए गए जुर्माने के खिलाफ अपील की है। सूर्यकुमार ने आईसीसी सुनवाई के दौरान कहा था कि वह निर्दोष हैं।