Meta Shares: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) के शेयरों में गुरुवार 30 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में निवेश से जुड़ी चिंताएं फिर से उभर आईं। इसके चलते इसके शेयरों में लगभग 12% तक की गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने के समय कंपनी के शेयर 662.44 डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके पिछले बंद भाव से 11.87% नीचे था।
