Get App

Meta Shares: फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट, 12% टूटा भाव, इस कारण बेचने की लगी होड़

Meta Shares: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) के शेयरों में गुरुवार 30 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में निवेश से जुड़ी चिंताएं फिर से उभर आईं। इसके चलते इसके शेयरों में लगभग 12% तक की गिरावट देखने को मिली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 11:12 PM
Meta Shares: फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट, 12% टूटा भाव, इस कारण बेचने की लगी होड़
Meta Shares: सितंबर तिमाही में मेटा का नेट प्रॉफिट घटकर $2.71 अरब पर आ गया

Meta Shares: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) के शेयरों में गुरुवार 30 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में निवेश से जुड़ी चिंताएं फिर से उभर आईं। इसके चलते इसके शेयरों में लगभग 12% तक की गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने के समय कंपनी के शेयर 662.44 डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके पिछले बंद भाव से 11.87% नीचे था।

AI इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश से बढ़ी चिंता

मेटा ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर का अनुमान बढ़ाकर 70 अरब से 72 अरब डॉलर के बीच कर दिया है। पहले यह अनुमान 66 अरब डॉलर से 72 अरब डॉलर के बीच था। इस बढ़े हुए खर्च का मकसद AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी कंपनियों से मुकाबला करना है।

मार्क जुकरबर्ग ने किया बचाव

कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस भारी खर्च का बचाव करते हुए कहा, “यह अभी शुरुआती चरण है, लेकिन हम अपने कोर बिजनेस में एआई से पॉजिटिव नतीजे देख रहे हैं। यही हमें इस क्षेत्र में और अधिक निवेश करने का भरोसा दे रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि मेटा “सुपरइंटेलिजेंस के युग” के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने में जुटी है, जिसे उन्होंने “एक पीढ़ीगत परिवर्तन” बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें