Get App

Bima Sugam: इंश्योरेंस की दुनिया बदल देगा बीमा सुगम, जानिए कैसे काम करेगा ये प्लेटफॉर्म

Bima Sugam: बीमा सुगम प्लेटफॉर्म जल्द लॉन्च होने वाला है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पॉलिसी खरीदने, रिन्यू, क्लेम और शिकायत निपटान की सुविधा एक ही जगह देगा। इससे ग्राहकों से लेकर बीमा कंपनियां और एजेंट्स तक हर किसी को फायदा होगा। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:05 PM
Bima Sugam: इंश्योरेंस की दुनिया बदल देगा बीमा सुगम, जानिए कैसे काम करेगा ये प्लेटफॉर्म
Bima Sugam मार्केटप्लेस दिसंबर 2025 में लाइव होने की उम्मीद है।

Bima Sugam: भारत में बीमा की पहुंच काफी कम है। भारत में बीमा कवरेज का स्तर वित्त वर्ष 2023-24 में 3.7% रहा, जो दुनिया के औसत (लगभग 7%) से काफी कम है। हालांकि, सरकार ने साल 2047 तक हर शख्स तक बीमा पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

इसमें नया डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म- बीमा सुगम (Bima Sugam) काफी अहम भूमिका निभाने वाला है। इसका मकसद पॉलिसी खरीदने, रिन्यू कराने और क्लेम करने के प्रोसेस को आसान बनाना है। इस प्लेटफॉर्म से बीमा कवर की पहुंच देशभर में बढ़ेगी।

Bima Sugam की शुरुआत कैसे हुई

बीमा सुगम का आइडिया पहली बार करीब तीन साल सामने आया था। अब IRDAI ने Bima Sugam लॉन्च करने की दिशा में पहला ठोस कदम उठाया है। यह इंश्योरेंस प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटप्लेस बनने जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें