बीमा सुगम की वेबसाइट लॉन्च! इंश्योरेंस खरीदने से क्लेम सेटलमेंट तक, हर मुश्किल का होगा समाधान

Bima Sugam website: बीमा सुगम की वेबसाइट लॉन्च हो गई है। अब इंश्योरेंस खरीदना, क्लेम सेटलमेंट और पॉलिसी समझना पहले से आसान होगा। IRDAI ने कहा कि यह कदम 2047 तक हर भारतीय तक बीमा पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में बड़ा माइलस्टोन है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 10:31 PM
Story continues below Advertisement
बीमा सुगम को डिजिटल मार्केटप्लेस के तौर पर चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।

Bima Sugam website: बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) ने बुधवार 17 सितंबर को बीमा सुगम की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी। यह प्लेटफॉर्म लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस की सभी जरूरतों के लिए बनाया गया है। इसे भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के चेयरमैन अजय सेठ ने हैदराबाद में लॉन्च किया।

कैसे काम करेगा प्लेटफॉर्म?

बीमा सुगम को डिजिटल मार्केटप्लेस के तौर पर चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। इसमें सुरक्षा, नियमों का पालन और स्केलेबिलिटी पर खास ध्यान रहेगा। आने वाले महीनों में जब बीमा कंपनियां और अन्य पार्टनर जरूरी तकनीकी इंटीग्रेशन पूरे कर लेंगे, तब यह प्लेटफॉर्म रीयल ट्रांजैक्शन के लिए चालू हो जाएगा।


यह पहल सरकार के ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ लक्ष्य और प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ विजन से जुड़ी है।

सुगम बीमा का मकसद क्या है?

सुगम बीमा को IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) ने एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के रूप में बनाया है। इसके कुछ खास मकसद हैं।

स्टैंडर्ड प्रोडक्ट: सभी इंश्योरेंस कंपनियों को इसे ऑफर करना अनिवार्य है, ताकि ग्राहकों को बेसिक और आसान हेल्थ कवर मिल सके।

सिंपल टर्म्स: इसमें नियम और शर्तें आसान भाषा में रखी गई हैं, जिससे आम लोग बिना भ्रम के समझ सकें।

यूनिफॉर्म कवर: हर कंपनी में कवर का फ्रेमवर्क एक जैसा रहता है, फर्क सिर्फ प्रीमियम और सर्विस में हो सकता है।

लो-कॉस्ट हेल्थ कवर: इसका उद्देश्य लोगों को कम खर्च में बेसिक मेडिकल इंश्योरेंस उपलब्ध कराना है।

ट्रांसपेरेंसी: क्लेम सेटलमेंट और कवर को लेकर किसी तरह की जटिलता न हो, इसलिए इसमें पारदर्शिता पर जोर दिया गया है।

IRDAI ने क्या कहा?

IRDAI चेयरमैन अजय सेठ ने कहा, 'यह पहल पॉलिसीधारकों को सशक्त बनाएगी, बीमा कवरेज को गहराई तक ले जाएगी। इससे पूरे बीमा सेक्टर में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। वेबसाइट लॉन्च होना एक अहम माइलस्टोन है और मुझे भरोसा है कि सामूहिक प्रयास से 2047 तक ‘सभी के लिए बीमा’ का लक्ष्य जरूर पूरा होगा।'

BSIF की योजना

BSIF के एमडी और सीईओ प्रसून सिकदर ने कहा कि यह वेबसाइट जनता और इंडस्ट्री दोनों के लिए भरोसेमंद गेटवे है। उन्होंने कहा, 'यह ग्राहकों, बीमाकर्ताओं और इंटरमीडियरीज को एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर लाती है। यह हमारी उस यात्रा का पहला माइलस्टोन है, जो हर भारतीय परिवार तक बीमा की पहुंच और पारदर्शिता को बदलने वाला है।'

इंडस्ट्री का रिएक्शन

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ व जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के चेयरमैन तपन सिंगल ने कहा, 'बीमा सुगम वेबसाइट का लॉन्च भारत में बीमा को सरल, सहज और हर किसी के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। यह साबित करता है कि जब इंडस्ट्री प्रतियोगी नहीं, बल्कि सहयोगी बनकर काम करे, तो क्या कुछ हासिल कर सकती है।'

यह भी पढ़ें : EMI न चुकाने पर आपका स्मार्टफोन लॉक कर देंगे बैंक? क्या कानून में है इसकी इजाजत

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 17, 2025 10:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।