Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas: दिल्ली सरकार ने गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के सम्मान में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसी उपलक्ष्य में 23 से 25 नवंबर तक लाल किले पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में लाइट-एंड-साउंड शो और कीर्तन दरबार शामिल हैं, जिनमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह अवकाश निवासियों को गुरु तेग बहादुर के बलिदान, साहस और धार्मिक स्वतंत्रता की विरासत पर चिंतन करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने परिवारों से इन स्मृति समारोहों में शामिल होने और एकता व सेवाभाव के साथ इस दिन को मनाने का आग्रह किया।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं, हालांकि, अंतिम कार्यक्रम की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि 10 नवंबर को लाल किले में हुए हालिया विस्फोट के मद्देनजर, किले के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। तीन दिवसीय कार्यक्रम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।
आधिकारिक अधिसूचनाओं के अनुसार, हरियाणा सरकार ने भी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 25 नवंबर को प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया है।