सोने और चांदी की घरेलू कीमतों में 25 नवंबर को मजबूती देखने को मिली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कमी करने की उम्मीद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक बढ़ी है। डॉलर में मजबूती के बावजूद सोने की चमक बढ़ी है। आम तौर पर डॉलर में मजबूती से सोने की चमक फीकी पड़ती है।
सोना 4100 डॉलर प्रति औंस के पार
घरेलू बाजार में 25 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 12,704 रुपये प्रति ग्राम था, जबकि 22 कैरेट का 11,645 रुपये प्रति ग्राम था। सिल्वर की कीमत 162.90 रुपये प्रति ग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.2 फीसदी चढ़कर 4,147.51 डॉलर प्रति औंस था। यह बीते एक हफ्ते में सोने का सबसे ज्यादा भाव है। 24 नवंबर को भी सोने में 1.8 फीसदी तेजी आई थी। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1.2 फीसदी चढ़कर 4,144.70 डॉलर प्रति औंस था।
रेट घटने की उम्मीद से बढ़ रही चमक
फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयान से सोने को सपोर्ट मिला है। फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने कहा है कि लेबर मार्केट में कमजोरी दिख रही है, जिससे दिसंबर में इंटरेस्ट रेट में एक-चौथाई फीसदी की कमी करना सही रहेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि इकोनॉमी से जुड़े दूसरे डेटा के आने के बाद ही इस बारे में अंतिम फैसला लेना ठीक रहेगा। गवर्नमेंट शटडाउन की वजह से इकोनॉमी से जुड़े डेटा के आने में देर हुई है।
81% इवेस्टर्स को इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद
न्यूयॉर्क फेड के प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स ने भी शॉर्ट टर्म में इंटरेस्ट रेट में कमी के संकेत दिए। फेड के अधिकारियों के इन संकेतों से दिसंबर में फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कमी करने की उम्मीद बढ़ गई है। इवेस्टर्स को दिसंबर में इंटरेस्ट रेट में कमी की 81 फीसदी उम्मीद है। एक पहले पहले उन्हें इसकी 40 फीसदी उम्मीद थी। सीएमई फेडवॉच टूल से यह जानकारी मिली है।
फेड की पॉलिसी से पहले कीमतों में उतारचढ़ाव
मेहता इक्विटीज के वीपी (कमोडिटीज) राहुल कलांतरी ने कहा कि अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े डेटा आने से पहले गोल्ड और सिल्वर में उतारचढ़ाव दिख रहा है। उन्होंने कहा कि फेड के अधिकारियों के बयान से भी सोने को सपोर्ट मिला है। उन्होंने गोल्ड के लिए 4,100-4,065 डॉलर पर सपोर्ट बताया। उनका मानना है कि गोल्ड को 4,170-4,195 डॉलर प्रति औंस पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। सिल्वर के लिए 51.00-50.65 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट है। रेसिस्टेंस 51.70-52.10 डॉलर प्रति औंस पर है।
इंडिया में शादियों की वजह से मजबूत डिमांड
इस हफ्ते यूएस रिटेल सेल्स, प्रोड्यूसर प्राइस इनफ्लेशन और जॉबलेस क्लेम्स के डेटा आने वाले हैं। इससे अमेरिकी इकोनॉमी की सेहत के बारे में पता चलेगा। इस आधार पर फेडरल रिजर्व दिसंबर में इंटरेस्ट रेट के बारे में फैसला लेगा। इधर, इंडिया में शादियों के सीजन की वजह से सोने में डिमांड स्ट्रॉन्ग है। चांदी की कीमतों को भी फेस्टिव कंजम्प्शन और इंडस्ट्रियल डिमांड से सपोर्ट मिल रहा है।