कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सितंबर 2025 के वेतन माह से इलेक्ट्रॉनिक चालान-सह-रिटर्न (ECR) का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस नए सिस्टम में रिटर्न और पेमेंट को अलग करने, गलत ECR जमा करने से रोकने के लिए सिस्टम-बेस्ड सत्यापन, हर्जाने व ब्याज कैलकुलेशन जैसे कई नए फीचर्स शामिल होंगे। EPFO ने सोशल मीडिया पर इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि इसका मकसद नियोक्ताओं और सदस्यों दोनों के लिए प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुलभ और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाना है।