Get App

EPFO: सरकार ईपीएफ से पैसे निकालने के नियमों को आसान बनाएगी, जानिए अभी विड्रॉल के क्या नियम हैं

EPFO withdrawal rules: अभी ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स 58 साल के होने पर या दो महीने से ज्यादा समय तक बेरोजगार रहने पर ईपीएफ में जमा पूरा पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि, कुछ खास मकसद के लिए कुछ पैसा निकालने की इजाजत है। इसके नियम और शर्तों तय हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:51 PM
EPFO: सरकार ईपीएफ से पैसे निकालने के नियमों को आसान बनाएगी, जानिए अभी विड्रॉल के क्या नियम हैं
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग हर महीने अपनी बेसिक सैलरी का हिस्सा ईपीएफ अकाउंट में कंट्रिब्यूट करते हैं।

ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। ईपीएफओ पैसे निकालने के नियमों को आसान बनाने जा रहा है। सरकार के दो सीनियर अधिकारियों ने बताया कि इससे ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स घर खरीदने, शादी और एजुकेशन के लिए ज्यादा पैसे निकाल सकेंगे। ईपीएफओ यह बदलाव एक साल के अंदर लागू करने जा रहा है। ईपीएफओ लगातार सब्सक्राइबर्स के लिए नियमों को आसान बनाने की कोशिश कर रहा है।

सरकार विड्रॉल के नियमों को बनाएगी आसान

इस बारे में जानकारी देने वाले एक अफसर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, "हम ईपीएफओ मेंबर्स पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं चाहते। यह उनका पैसा है...उन्हें इस पैसे को अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करने की आजादी होनी चाहिए।" उन्होंने यह नहीं बताया कि सरकार मौजूदा नियमों में क्या-क्या बदलाव करने जा रही है। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग हर महीने अपनी बेसिक सैलरी का हिस्सा ईपीएफ अकाउंट में कंट्रिब्यूट करते हैं। उतना ही पैसा एंप्लॉयर भी उनके ईपीएफ अकाउंट में कंट्रिब्यूट करता है।

अभी पैसे निकालने के लिए कुछ शर्तें तय हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें