सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई से 30 सितंबर 2025) के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार छठी तिमाही है जब सरकार ने इन योजनाओं की ब्याज दरें अपरिवर्तित रखी हैं, जो निवेशकों के लिए स्थिरता और भरोसे का संकेत है। इसमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) समेत अन्य योजना शामिल हैं।