शनिवार, 27 सितंबर को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से लगभग 400 किलोमीटर दूर करूर में एक्टर और राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, भगदड़ शाम करीब साढ़े सात बजे उस समय मची, जब टीवीके नेता और एक्टर विजय अपने सपोर्टर्स को संबोधित कर रहे थे। भारी संख्या में सपोर्टर दोपहर में ही इकट्ठा हो गए थे और विजय की एक झलक पाने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे।