Get App

अब चुटकी बजाते घर आ जाएगा फॉरेक्स कार्ड, थॉमस कुक और ब्लिंकिट ने लॉन्च की खास सर्विस

थॉमस कुक और ब्लिंकिट ने यात्रियों और छात्रों के लिए ‘borderless multicurrency card’ लॉन्च किया है। इससे फॉरेक्स कार्ड मिनटों में घर पर डिलीवर हो जाएगा। इसमें ट्रैवल और स्टूडेंट को कुछ खास फायदे भी मिलेंगे। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 6:12 PM
अब चुटकी बजाते घर आ जाएगा फॉरेक्स कार्ड, थॉमस कुक और ब्लिंकिट ने लॉन्च की खास सर्विस
ये कार्ड दो तरह के हैं- यात्रा करने वालों के लिए Borderless Travel Card और छात्रों के लिए Study Buddy।

ट्रैवल और फॉरेन करेंसी सर्विस देने वाली कंपनी थॉमस कुक इंडिया (Thomas Cook India) ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) के साथ पार्टनरशिप की है। दोनों कंपनियों ने मिलकर यात्रियों और छात्रों के लिए 'borderless multicurrency cards' पेश किए हैं।

यह कार्ड ग्राहकों के दरवाजे पर मिनटों में डिलीवर किए जाएंगे। Thomas Cook के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (फॉरेन एक्सचेंज) दीपेश वर्मा ने कहा, 'इस कदम से फॉरेक्स खरीदना आसान, डिजिटल और ग्राहक-केंद्रित होगा। खासकर, उन लोगों के लिए जो आमतौर पर फॉरेक्स सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करते।'

इस कार्ड का इस्तेमाल क्या है?

ये कार्ड दो तरह के हैं- यात्रा करने वालों के लिए Borderless Travel Card और छात्रों के लिए Study Buddy। दोनों कार्डों का मकसद ग्राहकों को आसानी से और सुरक्षित तरीके से विदेशी मुद्रा में लेनदेन करने में मदद करना है। बॉर्डरलेस ट्रैवल कार्ड और स्टडी बडी कार्ड सहित फॉरेक्स कार्ड दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में उपलब्ध होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें