Get App

AI investing: 'कौन-सा स्टॉक खरीदूं', ChatGPT से पूछ रहे रिटेल इन्वेस्टर; जानिए कितना जोखिम है इसमें

Robo-advisory market: रिटेल इन्वेस्टर का एक बड़ा हिस्सा अब ChatGPT जैसे AI टूल्स से स्टॉक्स चुन रहा है। यह सुविधा बेशक आसान है और कई बार अच्छा काम भी कर जाती है। लेकिन, एक्सपर्ट चेतावनी देते हैं कि इसमें जोखिम और गलतियां अभी भी मौजूद हैं, जो भारी नुकसान करा सकती हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 11:08 PM
AI investing: 'कौन-सा स्टॉक खरीदूं', ChatGPT से पूछ रहे रिटेल इन्वेस्टर; जानिए कितना जोखिम है इसमें
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद से कोई भी स्टॉक्स चुन सकता है, उन्हें मॉनिटर कर सकता है।

OpenAI के चैटबॉट ChatGPT के तीन साल पूरे होने के करीब है। इसने डिजिटल वर्ल्ड को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। अब लोग रोजमर्रा के सवाल-जवाब के साथ ChatGPT से निवेश और स्टॉक्स के बारे में भी सलाह मांग रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम हर दसवां रिटेल निवेशक (retail investor) स्टॉक चुनने के लिए ChatGPT चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहा है। इससे रोबो-एडवाइजरी (robo-advisory) मार्केट में तेजी आई है। हालांकि, ChatGPT के फैन भी मानते हैं कि यह अभी पारंपरिक वित्तीय सलाहकारों (traditional financial advisors) की जगह नहीं ले सकता और इसमें जोखिम भी काफी है।

AI की मदद से स्टॉक निवेश अब आसान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद से कोई भी स्टॉक्स चुन सकता है, उन्हें मॉनिटर कर सकता है और निवेश का एनालिसिस पा सकता है। यह सहूलियत पहले केवल बड़े बैंक या संस्थागत निवेशकों (institutional investors) के लिए उपलब्ध थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें