Bihar Mahila Rojgar Yojana: बिहार की लाखों महिलाओं के लिए दिवाली से पहले खुशियों की बरसात होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (26 सितंबर) को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के नेतृत्व में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता राशि भेजी जाएगी। इसके बाद महिलाओं को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद भी मिलेगी।