Get App

केंद्र सरकार ने रद्द किया सोनम वांगचुक के NGO का विदेशी फंडिंग लाइसेंस, लद्दाख में हुई हिंसा के बाद लिया एक्शन

लद्दाख स्थित इस शैक्षणिक संस्थान को 20 अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और जवाब मांगा गया था। SECMOL ने 19 सितंबर को अपना जवाब दाखिल किया, जिसे मंत्रालय ने असंतोषजनक पाया और NGO का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला किया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:46 PM
केंद्र सरकार ने रद्द किया सोनम वांगचुक के NGO का विदेशी फंडिंग लाइसेंस, लद्दाख में हुई हिंसा के बाद लिया एक्शन
Leh Ladakh protests: केंद्र सरकार ने रद्द किया सोनम वांगचुक के NGO का विदेशी फंडिंग लाइसेंस

गृह मंत्रालय ने गुरुवार को पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को बड़ा झटका देते हुए उनके NGO SECMOL (स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख) का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि FCRA 2010 के तहत कई उल्लंघन किए गए थे। यह फैसला तब आया जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने वांगचुक के नेतृत्व वाले संस्थान के खिलाफ FCRA उल्लंघन की जांच शुरू की।

लद्दाख स्थित इस शैक्षणिक संस्थान को 20 अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और जवाब मांगा गया था। SECMOL ने 19 सितंबर को अपना जवाब दाखिल किया, जिसे मंत्रालय ने असंतोषजनक पाया और NGO का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला किया।

SECMOL पर कार्रवाई

लद्दाख स्थित शैक्षिक संस्था SECMOL को 20 अगस्त को नोटिस भेजा गया था। आरोप थे कि उसने पैसों की गलत रिपोर्टिंग की, विदेशी फंड का गलत इस्तेमाल किया और ऐसी गतिविधियां कीं जो "राष्ट्रीय हित" के खिलाफ मानी गईं। 10 सितंबर को याद दिलाया गया कि अगर जवाब नहीं दिया गया, तो संस्था का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें