गृह मंत्रालय ने गुरुवार को पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को बड़ा झटका देते हुए उनके NGO SECMOL (स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख) का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि FCRA 2010 के तहत कई उल्लंघन किए गए थे। यह फैसला तब आया जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने वांगचुक के नेतृत्व वाले संस्थान के खिलाफ FCRA उल्लंघन की जांच शुरू की।