Stock in Focus: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी HPL Electric & Power Limited को 65.72 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है। HPL इलेक्ट्रिक को यह ऑर्डर उसके एक नियमित प्रमुख ग्राहक ने दिया है। नया वर्क ऑर्डर स्मार्ट मीटर की सप्लाई के लिए है।